गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। कासन गांव में किराए के कमरे में रह रही एक 21 वर्षीय विवाहिता ने शुक्रवार रात अज्ञात कारणों के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतका की पहचान 21 वर्षीय हिमांशी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली थी और करीब ढाई साल पहले उसकी शादी पवन भारद्वाज के साथ हुई थी। उसका पति पवन मानेसर क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि शुक्रवार को हिमांशी का पति पवन ड्यूटी पर गया हुआ था। रात को जब वह वापस अपने कमरे पर आया, तो कमरा अंदर से बंद था। उसने खिड़की से झांककर देखा तो पत्नी हिमांशी का शव फंदे से लटका हुआ थ...