हाथरस, दिसम्बर 30 -- सिकंदराराऊ। कासगंज रोड सरदलापुल के नीचे सड़क जाम जाम लग गया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के भी जाम खुलबाने मे पसीने छूट गये जानकारी के अनुसार मथुरा बरेली नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते हाईवे अथॉरिटी द्वारा प्रशासन से परमिशन लेकर अलीगढ़ एटा राजमार्ग पर नया ब्रिज बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर अलीगढ़ से एटा की ओर जाने वाली गाड़ियों को कासगंज रोड स्थित सरदलापुल अंडरपास के नीचे होकर निकाला जा रहा हैं। जहां प्रशासन की उदासीनता के चलते सोमवार को भीषण जाम लग गया। लोगों का आरोप है कि मौके पर ना तो टीआई था और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी। वाहनों में चल रहे लोगों ने अपने हिसाब से गाड़ियों को निकलना चाह पर वह फंस गई जहां जाम ने विकराल रूप ने लिया। हाथरस रोड सहित कासगंज रोड पर लंबी-लंबी गाड़ियों की ...