एटा, जनवरी 23 -- कासगंज रोड पर वैगनआर कार अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में पूरी कार राख हो गई।आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कार में सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई। शुक्रवार को कासगंज रोड पर एक को जलते हुए स्थानीय लोगों ने देखा। कार कासगंज की ओर जा रही थी। कार में आग लगते ही लोग उतरकर भाग गए। इसी समय कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएनजी से लैस वैगनआर कार हाईवे किनारे कुछ देर से खड़ी थी। तभी अचानक इंजन वाले हिस्से से धुआं उठता दिखा और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। इससे हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

हिंदी ह...