उत्तरकाशी, अगस्त 29 -- तहसील बड़कोट के अंतर्गत यमुनाघाटी क्षेत्र के दो सौ से अधिक किसानों और बागवानों को अभी तक फसल और सेब का बीमा भुगतान नहीं हो पाया है। काश्तकारों ने वर्ष 2023 में एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी को बीमा करवाया था, लेकिन भुगतान नहीं हो पाया। संयुक्त किसान मंच प्रदेश संयोजक आजाद डिमरी ने देहरादून में क़ृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। बताया कि यमुना घाटी के लगभग दो सौ किसानों और बागवानों को अभी तक फसल बीमा भुगतान नहीं हुआ है, जिसका भुगतान 31 जुलाई तक हो जाना था, लेकिन किसानों और बागवानों के साथ बीमा कंपनी ने छलावा किया। बीमा भुगतान संबंधी मामले पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने निदेशक उद्यान को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं। डिमरी ने बताया कि विकासखण्ड नौगांव, पुरोला, मोरी के लगभग दो सौ से अधिक बागवान और काश्तकार है...