गंगापार, दिसम्बर 23 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। मंगलवार को प्रयागराज समाज उत्थान समिति कचरी करछना, प्रयागराज के प्रबंधक एवं समाजसेवी डॉ. कुलभूषण सिंह पटेल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी करछना को तहसील परिसर में ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन करछना पावर प्रोजेक्ट के नाम से अधिग्रहित भूमि को काश्तकारों को वापस किए जाने की मांग को लेकर दिया गया, जिस पर अधिग्रहित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व काश्तकारों के हस्ताक्षर थे। ज्ञापन में बताया गया कि समिति के संरक्षक शिव बहादुर पटेल एवं प्रबंधक डॉ. कुलभूषण सिंह पटेल के नेतृत्व में 19 अक्तूबर 2025 को आयोजित किसान महापंचायत में किसानों ने अपनी समस्याएं उठाई थीं। काश्तकारों का कहना है कि लगभग 18 वर्ष पूर्व अधिग्रहित भूमि पर अब तक पावर प्लांट का कोई कार्य नहीं हुआ और न ही भूमि वापस की गई। किसानों ने मांग की कि य...