चमोली, जून 14 -- शुक्रवार को जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल ने नौटी नंदासैंण में कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कृषकों को अपनी आय बढ़ाने व सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं को कृषक तक पहुंचाने और काश्तकारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के बारे में बताया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन कर खेती की उन्नत तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर अनीता टम्टा, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश्वरी रावत, भुवन नौटियाल, सुभाष रावत, नितिन, सोबन सिंह, राकेश सिमल्टी, कमला देवी, राजेंद्र सिंह, वर्षा देवी, श्याम सिंह, रतन सिंह, ऋतिक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...