कोटद्वार, मार्च 6 -- जंगल से सटे आबादी पश्चिमी झंडीचौड़ इलाके में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए काश्तकारों के खेतों में खड़ी फसल को तबाह कर दिया। काश्तकारों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। दरअसल, झंडीचौड़ का अधिकांश भाग जंगल से लगा हुआ है। ऐसे में आए दिन हाथी जंगल से निकलकर आबादी में धमक रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार हाथी आबादी में पहुंचकर काश्तकारों की फसल को चट कर रहे हैं। मंगलवार रात में भी हाथियों का झुंड आबादी में पहुंच गया था। घंटों आबादी में घूम रहे हाथियों ने शोभा देवी, यशवंत सिंह के खेतों में खड़ी फसल को तबाह कर दिया। काश्तकारों ने एकजुट होकर कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को वापस जंगल में खदेड़ा। पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि क्षेत्र में हाथी सुरक्षा दीवार निर्माण के साथ ही वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने के ...