प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 9 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर शुक्रवार को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित दो ट्रेन के निरस्त होने की सूचना चस्पा देख यात्री परेशान हुए। कोहरा की वजह से जंक्शन पर कई ट्रेन विलंब से पहुंची। वाराणसी से नई दिल्ली को जाने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट से प्रयाग जंक्शन को जाने वाली मेला स्पेशल को कंट्रोल ने निरस्त किया। प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट को जाने वाली मेला स्पेशल 3 घंटे 44 मिनट, अमृतसर से हावड़ा को जाने वाली हावड़ा मेल, प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन द्वितीय रिंग रेल सेवा 1 घंटे 22 मिनट, बीकानेर से हावड़ा को जाने वाली हावड़ा साप्ताहिक 11 घंटे 19 मिनट, आनंद विहार से पुरी को जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 2 घंटे 16 मिनट विलंब से जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन के इंतजार में यात्री प्लेटफार्म से ले...