वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, संवाददाता। धार्मिक-सांस्कृतिक नगरी काशी की अद्वितीयता का वर्णन करते हुए अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि यह नगरी सिर्फ मनुष्यों की ही नहीं, बल्कि देवताओं की भी प्रिय है। देवाधिदेव महादेव और श्रीहरि विष्णु का विशेष स्नेह काशी पर सदैव रहा है। सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कंगना ने कहा कि वह कई बार काशी आ चुकी हैं, लेकिन वर्तमान में काशी में विरासत और विकास का बेहतरीन संगम दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि मंदिर पहुंचने से ठीक पहले उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की सूचना मिली। बाबा विश्वनाथ से उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की। दर्शन-पूजन से पहले कंगना रनौत ने कालभैरव मंदिर में भी श्रद्धा अर्पित की। शाम को वह दशाश्वमेध घाट पर ...