वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में शुक्रवार से गजलों का दो दिवसीय अनूठा कुंभ शुरू होगा। तेलियाबाग स्थित पटेल स्मृति भवन में आयोजित होने वाले इस साहित्यिक आयोजन में देश-विदेश के डेढ़ सौ से अधिक शायर हिस्सा लेंगे। नेपाल की संस्था बसंत चौधरी फाउंडेशन के सहयोग से दिल्ली स्थित संस्था अंजुमन फरोग-ए-उर्दू की ओर से गजल कुंभ का आयोजन 10 और 11 जनवरी को किया जा रहा है। पहले दिन कुल तीन सत्र होंगे। पहला सत्र दोपहर तीन बजे शुरू होगा, जिसके मुख्य अतिथि नेपाल के वरिष्ठ कवि बसंत चौधरी होंगे। सत्र की अध्यक्षता लखनऊ के भूपेंद्र सिंह करेंगे। गजल कुंभ के संयोजक शायर दीक्षित दानकौरी ने बताया कि रात्रि आठ बजे से आयोजित होने वाले सत्र में प्रतापगढ़ की 84 वर्षीय वरिष्ठ शायरा अरुणिमा सक्सेना को इस वर्ष के गजल कुंभ सम्मान से सम्मानित किया जाएग...