वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनीष निगम ने कहा कि आज का दिन बार और बेंच के बीच गिले-शिकवे या शिकायतों का नहीं, बल्कि बधाई का है। उन्होंने सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। न्यायमूर्ति निगम शनिवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा बनारस में हुई है, हालांकि करीब 45 वर्षों बाद उन्हें दोबारा बनारस आने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि उनके पिता वर्ष 1971-72 में वाराणसी में सिविल जज के पद पर तैनात थे और यहीं उनका बचपन बीता। न्यायमूर्ति निगम ने कहा कि आज काशी काफी बदल गई है, लेकिन अब भी बहुत-सी चीजें पहले जैसी ही हैं। विशिष्ट अतिथि न...