पलामू, सितम्बर 27 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के टीओपी टू अंतर्गत रेड़मा मोहल्ले के काशी नगर स्थित बढका बांध से शुक्रवार की दोपहर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। शहर थाना की पुलिस मौके से शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि आहर में डूबने से युवक की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे युवक का शव बांध में छहलाया हुआ देखा गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...