मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ। कंटेनर चालक की लापरवाही से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल पर तैनात एक कर्मचारी की मंगलवार को जान पर बन आई। टोल चार्ज देने के बाद चालक ने बिना साइड देखे कंटेनर दौड़ा लिया। साइड में मौजूद कर्मचारी कंटेनर की चपेट में आकर घिसट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारियों ने कंटेनर चालक को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। कर्मचारी की हालत गंभीर बनी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मूलरूप से बलिया निवासी रमेश यादव परतापुर के इंदिरापुरम में रहता है। वह ट्यूब हाईवे इंफ्रा कंपनी में काम करता है जो काशी टोल की व्यवस्था संभालती है। सीनियर टोल मैनेजर भूपेश त्यागी ने बताया मंगलवार शाम लाइन नंबर आठ पर रमेश यादव की ड्यूटी थी। लाइन में मौजूद कार ने फास्ट टैग से टोल पेमेंट किया और आगे बढ़ गई। इसी दौरान दिल्ली से म...