पटना, जुलाई 18 -- पटना को पुणे, गयाजी को गुड़गांव और मोतिहारी को मुंबई जैसा बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने तंज कसा है। साथ ही कहा कि बनारस, जहां के पीएम मोदी सांसद हैं, वहां के लोग भी पूछ रहे हैं कि काशी को क्योटो बनाने के वादे का क्या हुआ? शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मोदी एक बार फिर बिहार आए और अपने बड़बोले भाषणों और झूठे वादों की भरमार कर गए। इसकी शुरुआत उन्होंने 2014 में ही कर दी थी। मोतिहारी बंद चीनी मिल को चालू करने का वादा आज तक अधूरा है। अब नया झूठ परोस दिए। बनारस, जहां के पीएम मोदी सांसद हैं, वहां के लोग भी पूछ रहे हैं कि काशी को क्योटो बनाने के वादे का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के रोजगार मेले के दबाव में उन्होंने एक और झांसा दिया कि एक अगस्त से पहली बार प...