वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी/बाबतपुर, हिन्दुस्तान टीम। चांदपुर (मंडुवाडीह) औद्योगिक क्षेत्र निवासी मेजर अपरांत सिंह उर्फ रौनक का बारामूला (श्रीनगर) में तैनाती के दौरान तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना शुक्रवार रात पत्नी डॉ. हर्षिता सिंह को मिली थी। विशेष विमान से पार्थिव शरीर बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया। 39जीटीसी के अफसरों एवं सैन्यकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मणिकर्णिका घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। चांदपुर निवासी शशि सिंह के दो पुत्रों में बड़े बेटे 34 वर्षीय अपरांत सिंह की तैनाती हाल ही में श्रीनगर में हुई थी। इससे पहले वह भूटान में तैनात थे। भूटान से श्रीनगर के लिए स्थानांतरण होने पर वह छह सितंबर को घर आए थे। यहां तीन दिन रुकने के बाद श्रीनगर के लिए रवाना हुए। उन्होंने 12 सितंबर को श्रीनगर में काम संभा...