गंगापार, फरवरी 15 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा थाने के मनु का पूरा में शुक्रवार रात बस और बोलेरो की टक्कर में घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि अचानक घटी घटना से सभी यात्री भयभीत हैं। बस के सभी श्रद्धालुओं को प्रयागराज कुंभ में त्रिवेणी स्नान कर सभी लोग विंध्याचल दर्शन के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी जा रहे थे। वाराणसी में भोले बाबा का दर्शन करने के उपरांत सभी को अयोध्या धाम भगवान श्री राम का दर्शन करने जाना था। जिसके लिए उन्होंने उज्जैन से गुरु नानक बस सर्विस से बस हायर किया था। बस करने वाले एजेंट रोडमल ने बताया कि सभी स्थानों पर दर्शन का खर्च साढ़े छह हजार प्रति व्यक्ति आया था। जिसमें भोजन और नाश्ता भी शामिल था। अचानक हुए हादसे में बस छतिग्रस्त होने के कारण सभी को बुझे मन से वापस घर लौटना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...