वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और संस्कृति भारती की तरफ से मंगलवार को पाणिनी भवन सभागार में वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए काशी के विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कार्यवाहक कुलपति प्रो. रामपूजन पांडेय ने कहा कि काशी की बेटी महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश की स्वतंत्रता के लिए जीवन समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में अधिवक्ता दीपक सिंह, डॉ. सोहनलाल आर्य, डॉ. शुभा सक्सेना, प्रो. रचना दुबे, अजय राय, प्रो. यशार्थ मंजुल, समृद्धि गुप्ता, प्रो. माधव जनार्दन रटाटे, रामराज शर्मा, अंजू सिंह, डॉ. पूजा दीक्षित, किरण गौरे, ...