बलिया, दिसम्बर 11 -- बलिया। राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी गुरुवार को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ तथा अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के दर्शन को रवाना हुए। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को दर्शन का उपहार दिया था। वाराणसी और अयोध्या की धार्मिक यात्रा के लिए देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अयोध्या को 150 तथा वाराणसी के लिए 65 खिलाड़ी स्टेडियम से विभिन्न बसों से रवाना हुए। यात्रा पर निकलते समय खिलाड़ियों में खासा उत्साह दिखा। खिलाड़ी दर्शन कर शुक्रवार की शाम तक वापस जनपद को लौट आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...