मुरादाबाद, जून 15 -- तापमान में गिरावट आने के बाद भी उपभोक्ताओं तक निर्बाध आपूर्ति नहीं पहुंच रही है। लगातार फाल्ट और ट्रिपिंग से बिजली प्रभावित हो रही है। काशीराम नगर क्षेत्र में लाइन पर पेड़ गिरने पांच घंटे बिजली प्रभावित रही। सुबह बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं की दिनचर्या पर भी असर रहा। लगातार उपभोक्ताओं की बिजली से दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। हर कॉलोनी-मोहल्लों में ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है। साथ ही कम वोल्टेज की समस्या भी उपभोक्ता झेल रहे हैं। जयंतीपुर इलाके में तीन घंटे बिजली गुल रही। पीरगैब में दोपहर के समय रोस्टिंग के कारण चार घंटे बिजली प्रभावित रही। ऐसे ही हरथला के क्षेत्र में भी ट्रिपिंग के कारण बिजली व्यवस्था बिगड़ी रही। काशीराम नगर क्षेत्र में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति प्रभावित हो गई। जिसकी वजह से लगभग प...