प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में शुक्रवार को कांशीराम कॉलोनी जोगापुर पहुंचे तो उनके मुताबिक वहां गंदा पानी भरा है। कूड़े का अंबार लगा है। पूरी कॉलोनी में लगभग 40 रोड लाइट लगी है। लेकिन, केवल एक ही जलती है। पीने और नहाने के पानी का अभाव है। पानी भरने वाली मशीन करीब आठ साल पहले सरकारी कर्मचारी खोलकर बनवाने ले गए तो आज तक उसे लेकर नहीं लौटे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर कांशीराम कॉलोनी जोगापुर की सफाई नहीं की जाती है तो आम आदमी पार्टी उक्त कॉलोनी के निवासियों को लेकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस दौरान राहुल यादव, देवीदीन गौतम, राजाराम यादव, धर्मेंद्र पाल, ढन्गू, दिलीप व कौशल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...