रुद्रपुर, जून 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। काशीपुर हाईवे पर फ्लाईओवर के पास रविवार दोपहर नवाबगंज से आ रही चलती कार में अचानक आग लग लग गई। कार सवार महिला समेत पांच लोगों ने किसी तरह कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कार बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई गई है। रविवार को नवाबगंज निवासी योगेश सिंह पुत्र बरकत सिंह अपनी कार से भाई नरेन्द्र सिंह, कृष्णा सिंह, अनिल कुमार और बीमार मां प्रवेश देवी को उपचार कराने के लिए रुद्रपुर डॉक्टर लाइन स्थित एक अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास पहुंचे। यहां उनकी कार के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग भड़क उठी। कार में आग लगते देख चालक योगेश ने कार को हाईवे किराने खड़ा किया और बाह आए। कुछ ही देर में ...