चम्पावत, मई 5 -- लोहाघाट। पॉलिटेक्निक लोहाघाट से तीस छात्रों का दल काशीपुर में होने वाले रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुआ। रोजगार मेला मंगलवार को काशीपुर पॉलीटेक्निक में लगेगा। सोमवार को प्रभारी प्रधानाचार्य निशा गौतम ने दल को रवाना किया। समूह व्याख्याता अनिल रौतेला, सोनू कुमार और मयंक बिष्ट के नेतृत्व में दल रवाना हुआ है। रोजगार मेले का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। यहां देवेंद्र कुमार शर्मा, दीपक भट्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...