रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- काशीपुर। गुरुवार को दशहरा में पायते वाली रामलीला मैदान में 55 फीट के रावण और 50 फीट के कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया। दशहरा मेले के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। चीमा चौराहा स्थित पायते वाली रामलीला मैदान परिसर में दशहरा मेले का आयोजन किया गया। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा आतिशबाजी अधिक रही। गुरुवार की शाम सात बजे से आतिशबाजी शुरू हुई। उसके बाद राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। वहीं कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। शाम को चीमा चौराहा व एमपी चौक से रामलीला मैदान की ओर जाने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...