काशीपुर, दिसम्बर 14 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर में शनिवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्राम भदगवा, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद निवासी 25 वर्षीय मोहित सिंह पुत्र स्वर्गीय कल्याण सिंह और इसी गांव के 28 वर्षीय ऋषभ सिंह पुत्र राकेश सिंह महुआखेड़ा गंज स्थित एक पेपर मिल में मजदूरी करते थे। शनिवार की शाम दोनों ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 8:30 बजे महुआखेड़ा गंज में रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी बाइक लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। हादस...