काशीपुर, दिसम्बर 28 -- काशीपुर, संवाददाता। साइबर ठगों ने खाते में रुपये आने का झांसा देकर एक युवती से 1.80 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला महेशपुरा निवासी सीमा पुत्री बदरुद्दीन ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीते 2 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे उसे एक अज्ञात की कॉल आई तथा उसने बताया कि आपके 8.40 लाख रुपये आए हैं। आपको दो लाख रुपये जीएसटी के रूप में जमा करने होंगे। जिसके बाद आपको यह रकम मिल जाएगी। झांसे में आकर उसने ठग के बताए खातों में 6 बार में 1.80 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उसे वापस पैसे नहीं मिले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसआई केसी आर्य ने बताया की मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ह...