रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- काशीपुर l एक और युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठग ने उसके मोबाइल की स्क्रीन शेयर करवाकर उसके खाते से लाखों रुपये निकाल लिये। प्रेमनगर नीझड़ा निवासी नवीन नैलवाल पुत्र जगदश चंद्र नैलवाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी l बताया कि 10 सितंबर2025 को उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 10,499 रुपये बिना ओटीपी तथा बिना उसकी अनुमति के काट लिए गए। इस संबंध में जानकारी के लिए उसने मास्टर कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। बताया कि कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम विजय शर्मा बताया तथा कहा कि वह मेरे मोबाइल को सर्वर से कनेक्ट करेगा और उसे व्हाट्सअप वीडियो कॉल प्राप्त होगी। कुछ ही समय बाद उसे वीडियो कॉल प्राप्त हुई। कॉल के दौरान उसने उससे स्क्रीन शेयर करने को कहा और बातचीत के दौरान उसे भ्रमित करते हुए उसके क्रेडिट कार्ड से 4 धो...