काशीपुर, दिसम्बर 8 -- काशीपुर। नगर निगम द्वारा मुरादाबाद रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य नाले पर किए गए अवैध कब्जों को हटाना और जल निकासी की व्यवस्था को सुचारू करना था। इधर कुंडेश्वरी रोड पर भी लाल निशान लगाए गए। जिससे लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। सोमवार को अभियान के दौरान नाले पर कई कब्जाधारियों द्वारा बनाए गए स्लैबों को तोड़कर नाले की सफाई की गई। जेसीबी और डंपर की मदद से मौके से मलबा भी हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...