काशीपुर, दिसम्बर 5 -- काशीपुर। घर से बिना बताए गए दो नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज की है। गंगापुर निवासी दयाराम पुत्र मुखराम ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। बताया कि चार दिसंबर की सुबह उसका 15 वर्षीय पुत्र निखिल अपने दोस्त 13 वर्षीय मनीष पुत्र मदन पाल के साथ बिना बताए कहीं चला गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...