काशीपुर, अप्रैल 7 -- काशीपुर। उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत न्याय पंचायत नगर में खड़कपुर देवीपुरा और नगर निगम की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक पं. गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, मुख्य अतिथि उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि मेजर मुनीशकांत शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में 8 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं ने 30 मीटर फ्लाइंग रन, स्टैंडिंग ब्राड जंप, 6 गुणा 10 शटल रन, फारवर्ड बैंड एंड रीच, मेडिसन बाल पुट व 600 मीटर रन की प्रतियोगिताएं हुईं। बालकों में अरनव माहेश्वरी, शौर्य, सौरभ, आयुष्मान गौड़, नैतिक, आयुष, अनय श्रीवास्तव, श्लोक, तेज प्रताप शर्मा, आयुष नेगी और र...