काशीपुर, सितम्बर 10 -- काशीपुर, संवाददाता। विवाहिता ने डॉक्टर पति पर उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मानपुर रोड निवासी गीता कुशवाह ने अपने पति ईएनटी डॉ. मनोज कुशवाह पर उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि उनका विवाह 2 फरवरी 1999 को हुआ था और उनके दो बच्चे हैं। आरोप है कि पति का एक महिला स्टाफ नर्स से संबंध था। विरोध करने पर उन्होंने न सिर्फ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, बल्कि अपमानजनक शब्द भी कहे। उनके सभी गहने, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट और फोन तक अपने पास रख लिए। आरोप है कि पति ने बच्चों को भी उनके खिलाफ भड़काया और घर से निकालने, खाना-पानी बंद करने व जीवन बर्बाद करने की धमकी दी। उन...