हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- काशीपुर की दो कंपनियों में करोड़ों का पीएफ घोटाला उजागर - सैकड़ों कर्मचारियों की कटौती रोककर बैठी दोनों फैक्ट्रियां - ईपीएफओ हल्द्वानी ने एसएसपी यूएसनगर को भेजी लिखित एनआईआर - कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा, लेकिन जमा नहीं किया बड़ी कार्रवाई : 02 : हजार से अधिक कर्मचारियों 'फ्लेक्सिटफ वेंचर इंटरनेशनल' के प्रभावित 01 : सौ 60 कर्मचारी वीवीमेड लैब्स लिमिटेड के प्रभावित बृजेंद्र मेहता हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। काशीपुर की दो बड़ी कंपनियों 'फ्लेक्सिटफ वेंचर इंटरनेशनल' और 'वीवीमेड लैब्स लिमिटेड' में कर्मचारी भविष्य निधि (पीएफ) से जुड़े करोड़ों रुपये की गड़बड़ी उजागर हुई है। दोनों कंपनियों ने सैकड़ों कर्मचारियों के वेतन से पीएफ कटौती तो कर ली, मगर उसे निर्धारित समय सीमा में जमा नहीं किया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) हल्...