रामनगर, सितम्बर 9 -- रामनगर। पीरूमदारा चौकी पुलिस ने काशीपुर निवासी एक युवक को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सोमवार की रात पीरूमदरा चौकी इंचार्ज सुनील धनिक ने विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी राजा अली निवासी प्रभु विहार कालोनी काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर को बसई अंडरपास के नजदीक से 3.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...