काशीपुर, जून 11 -- बार एसोसिएशन परिसर में मेयर दीपक बाली, आईजीएल एवं चाहत एनजीओ द्वारा 25 लाख रुपये की कीमत से वाटर एटीएम लगाया गया। बुधवार को वाटर एटीएम का शुभारंभ किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि वाटर एटीएम लगने से आम जनमानस को इस भीषण गर्मी में राहत मिलेगी और पीने को ठंडा पानी मिल सकेगा। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा की महापौर द्वारा जनमानस की भलाई के लिए किए गया कार्य सराहनीय है। यहां बार अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उप-सचिव सूरज कुमार, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, भास्कर त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...