रुद्रपुर, मार्च 17 -- औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत समस्या होगी दूर ग्राम बसई में औद्योगिक क्षेत्र के पास भूमि का किया चयन रुद्रपुर, संवाददाता। काशीपुर औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवी उपकेंद्र की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। इसके निर्माण से क्षेत्र में सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी और लो वोल्टेज व कटौती की समस्याओं का समाधान होगा। जिला उद्योग मित्र की बैठकों में इस मांग को उठाया जाता रहा है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एवं पिटकुल अध्यक्ष की ओर से गठित जिला स्तरीय कमेटी ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में ग्राम बसई में औद्योगिक क्षेत्र के पास भूमि का चयन कर लिया है। भूमि आबादी क्षेत्र से बाहर है और 132 केवी लाइन के निकट है। यह उप केंद्र एशियन डेवलपमेंट बैंक से वित्त पोषित है। जनपद के खटीमा क्षेत्र में भी राजस्व भूमि पर 13...