घाटशिला, अगस्त 25 -- गालूडीह। लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी का घर ध्वस्त होने से गरीब बेघर हो रहा है। रविवार को बाघुरिया पंचायत के काशिया गांव में गंगाधर महतो का घर सुबह चार बजे ध्वस्त होकर गिर गया, उस दौरान गंगाधर के परिवार दूसरे कमरे में सो रहे थे। घर गिरने की आवाज से सभी जग गए, डर से परिवार के सभी सदस्यों बाहर निकल गए। घर के अंदर रखे सामग्री नष्ट हो गया, कुछ सामान को ही बाहर निकाल पाये। ग्रामीणों ने गंगाधर महतो के घर गिरने की सूचना मुखिया पबिता सिंह के पति सुनील सिंह को दी, सुनील सिंह काशिया गांव पहुंच कर घटना की जानकारी घाटशिला अंचल कर्मी को दूरभाष पर दिया। गंगाधर ने कहा घर मिट्टी का था। इस संबंध सुनील सिंह ने कहा घर गिरने की जानकारी अंचल कर्मी को दी गई सोमवार को जांच के लिए पहुंचेंगे। पंचायत स्तर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

हिं...