नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- विवेक शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र नहीं रहे। जब-जब उनका नाम लिया गया, शोले, सत्यकाम, चुपके-चुपके, फूल और पत्थर, बंदिनी जैसी अनेक फिल्मों के उनके यादगार किरदार साथ-साथ चले आते रहे। मगर साल 2004 में अचानक एक खबर आई कि धर्मेंद्र राजस्थान के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। सब हैरान रह गए! जिस शख्स ने कभी सियासत की बात तक नहीं की, जो अपने इंटरव्यू में कहा करता था, 'मुझे बस फिल्में बनानी और उनमें काम करना पसंद है,' वह शख्स संसद पहुंच गया। जीत भी बड़ी मिली- करीब 60 हजार वोटों से। मगर उन्होंने फिर कभी चुनाव नहीं लड़ा। राजनीति का उनका सफर यहीं खत्म हो गया। दरअसल 2004 के लोकसभा चुनाव के वक्त राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की लहर थी। उस समय केंद्र में वाजपेयी सरकार का आखिरी साल च...