बहराइच, मई 27 -- बहराइच, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक समागम के अंतर्गत आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बहराइच जनपद के नवोदित साहित्यकार संदीप कुमार मेहरोत्रा शान की साहित्यिक प्रतिभा को नई पहचान मिली। मेहरोत्रा मिहींपुरवा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरहा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में उनके साझा काव्य संग्रह काव्य सुधा और शिक्षा के क्षेत्र में किये गए विभिन्न प्रयोगों के संग्रह अभिनव प्रयोग सहित कुल 11 पुस्तकों का एक साथ विमोचन किया गया। इस मौके पर देश-विदेश से आए शिक्षाविदों, साहित्य प्रेमियों और लेखकों की उपस्थिति में मेहरोत्रा को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। शिक्षा जगत में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान देने वाले संदीप मेहरोत्र...