जौनपुर, जनवरी 12 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। सुइथाकला गांव निवासी डॉ.प्रदीप कुमार दूबे के काव्य संग्रह जीवन उमंग का विमोचन रविवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने किया। उन्होंने कहा कि लेखन कार्य करने वाला व्यक्ति अमर हो जाता है। विमोचन समारोह का आयोजन डॉ.प्रदीप के आवास परिसर में किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि दुनिया में सभी अमरत्व प्राप्त करना चाहते हैं। अच्छे लेखन से अमरत्व प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानाचार्य डा.अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन उमंग काव्य संग्रह में शामिल कवितायें समसामयिक होने के साथ ही प्रेरणादायक है। उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार अवनीश सिंह और नायब तहसीलदार राहुल ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ.प्रदीप दूबे राम चरन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज रवनियां सुल्तानपुर में हिन्दी शिक्षक के रूप में कार्यरत रहने के...