दरभंगा, मार्च 16 -- मनीगाछी। प्रखंड के उजान गांव के कायस्थ टोला में कवि गोष्ठी का आयोजन प्रभाकर कर्ण व रत्नाकरण के संयोजन में किया गया। संचालन डॉ. संजीव शमा व अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक अरुण कुमार लाल दास ने की। डॉ. सिम्मी प्रिया ने स्वागत गान गाया। प्रो. (डॉ.) दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि चित्रांश समाज आदिकाल से ही देश के नव निर्माण एवं समृद्धता में अहम भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने नई पीढ़ी में संस्कृति और संस्कार के क्षीण होती स्थिति से निबटने के लिए समाज के लोगों से अपने बच्चों को पूर्वजों के सुकृत्य एवं उनके इतिहास से अवगत कराने की अपील की। वक्ताओं में रंगकर्मी रविन्द्र बिहारी राजू, अजय कुमार दास पिंटू, राघवेंद्र लाल दास, संदीप दास, भागीरथ दास, अनिल कुमार दास, सतीश चन्द्र दास, कौशल मोहन दास, श्याम मोहन कर्ण, संजीव कुमार दास आदि ने भ...