पीलीभीत, मई 16 -- शांति सेवा फाउंडेशन की ओर से संभाजी महाराज की जयंती पर साहित्यकार सम्मान समारोह व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी दिव्या गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित किया। संस्था की अध्यक्ष नीलम गंगवार और चंद्रपाल मौर्य ने श्रीगंगा रत्न से सम्मानित किया। साहू जी महाराज पब्लिक स्कूल में संभाजी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। बाराबंकी से आए कवि ओपी वर्मा ओम जी, एटा से डॉ. अजय अटल, इटावा से आए बलराम सरस, बाराबंकी से अजय प्रधान, संजय सांवरा, प्रदीप सारंग, प्रो. मंजू यादव, मंजरी मनोज, सरोज सरगम, गीता राठौर ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन हास्य के कवि लटूरी लट्ठ ने किया। समाजसेवी दिव्या गंगवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गायत्री गंगवार, पुष्पेंद्र चौधरी, प्रदीप सिंह पटेल, शालिग्राम ग...