पिथौरागढ़, दिसम्बर 30 -- पिथौरागढ़। ज्ञानप्रकाश संस्कृत पुस्तकालय में युवा कवि डॉ.नीरज चंद्र जोशी की पुस्तक काव्य मानस का विमोचन हुआ। कवियों व साहित्यकारों ने पुस्तक का विमोचन किया। कवि नीरज ने बताया कि वह इससे पहले दस पुस्तकें लिख चुके हैं। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.पीताम्बर अवस्थी,डॉ.आनंदी जोशी,मंजुला अवस्थी, लक्ष्मी आर्या, जयमाला देवलाल, आशा सौन, भावना भट्ट, अनीता जोशी, उमा पाटनी अवनि, जया बोहरा, घनश्याम जोशी, एडवोकेट जी एस मोहन, हेमा देवी, जया लोहनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...