अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री विजयरथी सिंह क्षत्रिय शिक्षा एवं विकास समिति (रजिस्टर्ड), अलीगढ के तत्त्वावधान में स्व. विजयरथी सिंह की 41वीं पुण्यतिथि पर 24वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सारस्वत सम्मान काव्य महोत्सव ऑडिटोरियम में अजमल खान तिब्बियि कॉलेज एएमयू में आयोजित किया गया। काव्य महोत्सव में प्रदेशभर से पधारे कवियों ने कविताओं को पाठ किया। काव्य महोत्सव के मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र देव मिर्जापुरी रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेश कुमार शर्मा संस्थापक अध्यक्ष हिंदी प्रचारिणी सभा ने किया। काव्य समारोह में मेरठ से सीमा मंजरी, एटा से राजेश चंद्र जैन, कृष्ण मुरारी 'मानव', एवं महेश 'मंजुल' एटा, बुलंदशहर से अरविंद भाटी, हाथरस से डा. उपेंद्र झा, बागपत से सलमान 'सूर्य', खैर से अजय जादौन एवं अलीगढ़ से चच्चा उदयभ...