उन्नाव, दिसम्बर 26 -- उन्नाव। शहर के मोतीनगर स्थित एक गेस्टाउस में अटल जयंती पर काव्य पाठ गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें जिले से गैर जिले से आए वाणी पुत्रों ने अपनी कविताओं व पंक्तियाओं से उत्साह व जोश भरने का काम किया। कवि शिव बालक राम सरोज ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कवयित्री श्वेता शुक्ला ने चरागों को खुद ही बुझाना पड़ा है ,तेरा नाम लिख कर मिटाना पड़ा है सुनाकर तालियां बटोरी। शेखर त्रिपाठी ने जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो, मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो सुनाकर राम नाम का गुणगान किया। कवि विशाल श्रीवास्तव ने पढ़ा कि जख्म इतने मिलें जमाने से, चोट लगती है मुस्कुराने से। वहीं वरिष्ठ कवि बलराम श्रीवास्तव घुला जब दर्द पानी में तो आंसू हो गए खारे, ढुलककर आ गए बाहर हुए हैं नैन से न्यारे, तुम्हारे आंसूओं की भक्ति और अनुरक्ति के आगे, तुम्हारी ...