पौड़ी, मार्च 5 -- राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में विभागीय परिषद प्रतियोगिताओं के तहत हिंदी विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी विभाग द्वारा काव्य पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. शोभा रावत ने काव्य प्रतियोगिता का शुभारंभ कर काव्य प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी। प्रतियोगिता के तहत छात्र-छात्राओं ने शानदार काव्य पाठ की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में गरिमा ने पहला, वंदना ने दूसरा व आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया। नितिन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव कनौजिया ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने को कहा। कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से आगे बढ़ने व अपनी प्रतिभा दिखाना का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता में डा.सुमित बिजल्वाण, डा. निशा चौह...