बलिया, सितम्बर 29 -- बलिया। स्वच्छता मिशन अभियान के तहत शनिवार को कुंवर सिंह पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेटों ने काव्य पाठ किया तथा व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलेज के सभी कैडेटों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के एएनओ कैप्टन प्रो. सच्चिदानंद ने कहा कि स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो अक्तूबर 2014 को किया था, जिसका परिणाम आज सर्वत्र दिख रखा है। कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व को समझ जाय और नियमों का पालन करने लगे तो गली मुहल्ला, गांव, शहर बिलकूल प्रदूषण मुक्त हो जायेगा। स्वच्छता को लेकर कैडेटों ने भी अपना विचार रखा। प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं 90 यूपी बालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुधीर टोकस के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सोनम...