गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों आयोजित हुई योग प्रतियोगिता में सिद्धार्थ विहार निवासी काव्य सुंदरियाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीत जिले का मान बढ़ाया है। काव्य इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में 12 से 14 जुलाई तक छठी प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें पूरे प्रदेश से करीब 250 योग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।इसमें सिद्धार्थ विहार निवासी काव्य सुंदरियाल ने ट्रेडिशनल योग वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इसके बाद आर्टिस्टिक सिंगल वर्ग में भी दमदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीत जिले का मान बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...