फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- फर्रुखाबाद। साहित्यिक सामाजिक संस्था अभिव्यक्ति के तत्वावधान में संस्था के संरक्षक वरिष्ठ गजलकार नलिन श्रीवास्तव के श्याम नगर स्थित निवास पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि प्रेम सागर ने किया। गोष्ठी में भारती मिश्रा ने कन्नौजी में वंदना करके कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस मौके पर कहा गया कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। लेखनी ऐसा माध्यम है इसके जरिए तत्कालीन समाज की विसंगतियां उजागर होती हैं ताकि उनका सुधार किया जा सके। इसलिए समय पर साहित्यक आयोजन होते रहने चाहिए ताकि समाज को सकारात्मक दिशा मिल सके। कवि गोष्ठी में देवेश तिवारी, डा. राजीव गुप्ता, उपकार मणि आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...