गाजीपुर, जनवरी 25 -- गाजीपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से प्रबंधकार और वरिष्ठ कवि कामेश्वर द्विवेदी के आवास पर सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कामेश्वर द्विवेदी ने शार्दूल विक्रीडित छंद में रचित सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद शालिनी श्रीवास्तव ने अपनी संवेदनशील कविता "सुनो ध्यान से सुनने वालों." का पाठ कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। समकालीन कवि डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने "इस विसंगत दौर में" कविता के माध्यम से अभिव्यक्ति के संकट पर गंभीर चिंतन प्रस्तुत किया। वरिष्ठ ग़ज़लगो गोपाल गौरव ने अपनी ग़ज़ल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं हिंदी-भोजपुरी के सशक्त कवि हरिशंकर पांडे ने भोजपुरी कविता से लोकभावना को स्वर दिया। नवगीतकार डॉ. अक्षय पांडे ने 'कबीर' नवगीत सुनाकर श्रोताओं को रससिक्त किया। कामेश्वर द्विवे...