प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- रानीगंज कैथौला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में गणेश उत्सव में सात दिवसीय रामकथा के बाद काव्य गोष्ठी हुई। साहित्य सजृन एवं समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित काव्य गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक, कवि डॉ. नागेन्द्र अनुज और विशिष्ट अतिथि संगीतज्ञ डॉ. बच्चाबाबू वर्मा ने दीप प्रज्जवलन से किया। इसके बाद कार्यक्रम में आए कवियों ने काव्य पाठ किया। अवधी कवि आचार्य अनीश देहाती, डॉ. नागेन्द्र अनुज, डॉ. बच्चाबाबू वर्मा, नरेन्द्र निराश, श्याम मनमौजी, सत्येन्द्र सिंह सौम्य, हरिबहादुर हर्ष, रामलगन यादव आशीष, डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में सीओ लालगंज आशुतोष मिश्र को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह ने स्मृतिचिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। संचालन सत्येन्द्र सि...