लखनऊ, दिसम्बर 7 -- युवा रचनाकार मंच की ओर से यूपी प्रेस क्लब में विमोचन और सम्मान समारेाह का अयोजन किया गया। समारोह में डा. उमेश चन्द्र श्रीवास्तव रचित काव्य कृति चिर अभिलाभा का विमोचन प्रो. हरिशंकर मिश्र, पद्मश्री डा. विद्या विन्दु सिंह, डा. मृदुल शर्मा एवं दिनेश चन्द्र अवस्थी ने किया। संचालन डा. रश्मिशील, संयोजन आवारा नवीन एवं नवीन शुक्ल ने किया। इस मौके पर डा. उमाशंकर शुक्ल, डा. विश्वंभर शुक्ल, सीएल सिंह, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, इंजी नरेश चन्द्र श्रीवास्तव, शैलेन्द्र जैन, डा. डीसी श्रीवास्तव, डा. विजया श्रीवास्तव, डा. नरेन्द्र भूषण, प्रेमलता त्रिपाठी, डा. तेजनारायाण , डा. उमेश प्रकाश, डा. गोबर गणेश, मृत्युंजय प्रसाद गुप्त, रमाशंकर सिंह, आशुतोष पाठक, मनमोहन बाराकोटी समेत अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...